✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

Patna: Students celebrate after the Central Board of Secondary Education (CBSE) declared results of the class 12 examinations, in Patna on May 26, 2018. (Photo: IANS)

सीबीएसई के 12वीं के परिणाम घोषित, लड़कियों ने फिर मारी बाजी

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई) ने शनिवार को 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए। इस बार भी लड़कियों ने लड़कों की तुलना में परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया और पहले छह स्थानों पर लड़कियों ने ही कब्जा जमाया है।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, पूरे परिणामों में, लड़कियों ने लड़कों की तुलना में 9.32 प्रतिशत अच्छा प्रदर्शन किया है। लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 88.31 प्रतिशत है, जबकि लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 78.99 प्रतिशत है।

कुल उत्तीर्ण प्रतिशत में एक प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है, जो अब बढ़कर 83.01 प्रतिशत हो गया है। इस बार परीक्षा में टॉप नोएडा के स्टेप बाय स्टेप स्कूल की मेघना श्रीवास्तव ने किया है, जिसने 500 अंकों में से 499 अंक हासिल किया है।

इस बार 72,599 छात्रों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा और 12,737 छात्रों ने 95 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किया है।

केंद्रीय विद्यालयों का उत्तीर्ण प्रतिशत सबसे अच्छा 97.78 प्रतिशत है, वहीं इसी क्रम में दूसरा स्थान जवाहर नवोदय विद्यालयों का है, जहां का उत्तीर्ण प्रतिशत 97.07 प्रतिशत है।

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने मीडिया से कहा, “मैं उन सभी को शुभकामनाएं देता हूं, जिन्होंने सफलता हासिल की है। मैं उन्हें भी शुभकामनाएं देना चाहता हूं, जिन्होंने सफलता अर्जित नहीं की है। उन्हें हार नहीं माननी चाहिए, यह अस्थायी असफलता है। यह मेरी सलाह है।”

–आईएएनएस

About Author