✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

कोविड19 : बेसिक गणित के छात्र भी 11वीं कक्षा में ले सकेंगे मैथ्स

सीबीएसई बोर्ड केवल 29 विषयों की परीक्षा आयोजित करेगा

नई दिल्ली | सीबीएसई द्वारा दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं सीमित दायरे में करवाई जाएंगी। सीबीएसई बोर्ड केवल ऐसे 29 जरुरी विषयों की परीक्षाएं लेगा जिनके आधार पर 10वीं और 12वीं के छात्र नए शिक्षण संस्थानों में दाखिला पा सकते हैं। बुधवार को मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा, कोविड 19 के संक्रमण की मौजूदा स्थिति और छात्रों के शैक्षणिक भविष्य को ध्यान में रखते हुए मैंने सीबीएसई बोर्ड को 10वीं 12वीं के लिए केवल 29 मुख्य विषयों की बोर्ड परीक्षा आयोजित करने की सलाह दी है। सीबीएसई सिर्फ उन्हीं विषयों की परीक्षा कराए जो हायर एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में एडमिशन के लिए जरूरी हो।

जिन 29 विषयों की परीक्षा ली जाएगी उनमें हिंदी, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, बिजनेस स्टडी, सोशियोलॉजी, कंप्यूटर साइंस, ज्योग्राफी, गणित, अर्थशास्त्र, राजनीतिक विज्ञान, इतिहास आदि की परीक्षाएं शामिल हैं।

सीबीएसई बोर्ड महामारी की स्थिति के कारण परीक्षा आयोजित करने में सक्षम नहीं था। वहीं उत्तर पूर्वी दिल्ली जिले में कानून और व्यवस्था की स्थिति के कारण भी बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं कर सका।

इस तरह की असाधारण परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए बोर्ड को इस संबंध में अपनी नीति की समीक्षा करने के लिए मजबूर होना पड़ा। अब केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की सलाह के बाद बोर्ड केवल मुख्य विषयों के लिए परीक्षाओं का आयोजन करेगा जो पदोन्नति के लिए आवश्यक होंगे और उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए महत्वपूर्ण होंगे।

शेष विषयों के लिए, बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं करेगा। ऐसे सभी मामलों में मूल्यांकन के निर्देश बोर्ड द्वारा अलग से जारी किए जाएंगे। निशंक ने कहा अब जब स्थितियां परीक्षा आयोजित करने के अनुकूल होंगी तो केवल 29 विषयों के लिए परीक्षा आयोजित करवाई जाएंगी।

–आईएएनएस

About Author