नई दिल्ली| केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। पूरे देश के औसत पास प्रतिशत की बात की जाए तो सीबीएसई ने बताया कि इस वर्ष कुल 87.33 प्रतिशत विद्यार्थी 12वीं कक्षा में पास हुए हैं। सीबीएसई ने इस वर्ष टॉपर्स की लिस्ट तो जारी नहीं की लेकिन नोएडा के एक स्कूल में पढ़ने वाली 12वीं की छात्रा इश्मित कौर ने 99.4 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। इश्मित कौर को इतिहास जैसे विषय में भी 100 में से 100 अंक हासिल हुए हैं। इतिहास के अलावा उन्होंने पॉलिटिकल साइंस और जियोग्राफी में भी 100 में से 100 अंक प्राप्त किए हैं। साइकालॉजी में इश्मित को 98 और इंग्लिश में 99 अंक हासिल हुए हैं।
दिल्ली से सटे इंदिरापुरम एक स्कूल की छात्रा आस्था मिश्रा ने भी 12वीं की बोर्ड परीक्षा में यही कमाल कर दिखाया है। आस्था ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बोर्ड परीक्षा में 99.4 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
वहीं एक अन्य छात्रा आरुषि सेठ ने 99.2 फीसदी अंक हासिल करने में कामयाब रही है। 12वीं कक्षा की ही छात्रा स्वाति ने 99 फीसदी अंक हासिल किए हैं। 99.4 प्रतिशत अंक हासिल करने वाली इश्मित कौर ने बताया कि वह ह्यूमिनिटी की स्टूडेंट हैं।
इश्मित के मुताबिक, वह परीक्षा के अंतिम समय में पढ़ने वाली स्टूडेंट हैं। हालांकि उन्हें अन्य छात्रों को इस प्रकार की कोई सलाह नहीं देनी है। इश्मित ने कहा कि लेकिन मैं अन्य छात्रों को यह सलाह बिल्कुल नहीं दूंगी कि वह मेरी तरह अंतिम समय पर अपनी पढ़ाई को अधिक समय दें।
दिल्ली की एक छात्रा परिकुल भारद्वाज ने भी 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन किया है। साइंस की स्टूडेंट परिकुल करीब 470 अंक हासिल किए हैं। परिकुल के पिता पेशे से डॉक्टर हैं उन्होंने बताया कि उनकी बेटी भी भविष्य में मेडिकल की पढ़ाई करने की इच्छुक है।
गौरतलब है कि इस बार भी 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों के मुकाबले बेहतर रहा है। लड़कों के मुकाबले लड़कियों का पास प्रतिशत 6 फीसदी से अधिक है। वहीं देशभर में त्रिवेंद्रम रीजन 12वीं बोर्ड रिजल्ट के मामले में टॉप पर हैं। देश भर में 16 लाख से अधिक छात्रों ने सीबीएसई 12वीं बोर्ड के लिए अपना पंजीकरण करवाया था।
गौरतलब है कि इस वर्ष, सीबीएसई कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने के लिए देशभर के सभी राज्यों से पंजीकृत छात्रों की कुल संख्या 16,96,770 थी। इनमें से 7,45,433 छात्र और 9,51,332 छात्राएं थीं।
सीबीएसई में पूरे देश के छात्रों को 16 अलग-अलग रीजन में बांटा है। इनमें 99.91 प्रतिशत के साथ जहां त्रिवेंद्रम टॉप पर हैं, वही 98.64 फीसदी के साथ बेंगलुरु दूसरे नंबर पर, 97.40 प्रतिशत के साथ चेन्नई तीसरे नंबर पर और 93.24 प्रतिशत के साथ दिल्ली वेस्ट चौथे नंबर पर है।
–आईएएनएस
और भी हैं
आईएफएफआई देश में फिल्म इंडस्ट्री के विकास में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ : अश्विनी वैष्णव
भारत-गुयाना के बीच गर्मजोशी भरे रिश्ते, ‘डेमोक्रेसी फर्स्ट, ह्यूमैनिटी फर्स्ट’ वैश्विक समस्याओं का समाधान : पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी को गुयाना के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस’ से नवाजा गया