डी ए वी एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा टाटा पावर दिल्ली डिसटीब्यूशन लिमिटेड के सहयोग से आज P-4 टाटा पावर दिल्ली सुल्तानपुरी में श्री सुनील गुप्ता न्यायधीश एवं सचिव डालसा उत्तर-पश्चिमी द्वारा ड्राई राशन का वितरण किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस घड़ी में टाटा पावर अपने सामाजिक दायित्व को निभा रहा है covid-19 से संक्रमित 4000 जरूरतमंद लोगों के बीच जाकर एनजीओ के माध्यम से उन्हें ड्राई राशन पहुंचाना एक सराहनीय कार्य है
इस अवसर पर लोगों से अपील की करोना काल में जैसी हमारी समर्थता है उसी प्रकार हमें एक दूसरे की सहायता करनी चाहिए अभी खतरा टला नहीं है हमें सोशल डिस्टेंस व मास्क का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए इस अवसर पर निगम पार्षद बेबी जयराम, वार्ड 48 रविंद्र भारद्वाज, वार्ड 41 संजय खिडवालिया वार्ड 45 भी उपस्थित थे!
इसअवसर पर डीएवी संस्था की अध्यक्षा राधा भारद्वाज ने बताया की टाटा पावर द्वारा विकलांग सहारा समिति ,आराध्य ,प्रयास सेव, संस्था के माध्यम से 4000 लोगों को 15 दिन के राशन की किट उपलब्ध करा रहा है जिसमें आटा,चावल,चीनी,चायपती,दाल,नमक, मशाले,काढा,साबुन, कोलगेट,परिवार के लिए मास्क भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं
और भी हैं
जीतन राम मांझी ने 43वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ), 2024 में “एमएसएमई मंडप” का उद्घाटन किया
दिल्ली में गोकुलपुरी के एक पेट्रोल पंप पर अंधाधुंध फायरिंग, कर्मचारी घायल
अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में झारखंड पवेलियन आकर्षण का केंद्र