बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने रविवार को बताया कि वह कोरोनावायरस की जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं और उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, “मैं सभी को बताना चाहता हूं कि आज सुबह मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। सभी नियमों का पालन कर रहा हूं। मैंने तुरंत खुद को आइसोलेट कर लिया है। मैं होम क्व ॉरंटाइन हूं और जरूरी चिकित्सकीय सुविधा ले रहा हूं।”
इसके बाद अक्षय ने लिखा है, “मेरे संपर्क में आए उन सभी से मेरा अनुरोध है कि वे अपनी जांच कराए और अपना ख्याल रखें। जल्द ही काम पर लौटूंगा।”
अक्षय ने हाल ही में अपनी अगली फिल्म ‘रामसेतु’ के लिए शूटिंग शुरू की थी। इसमें उनके साथ नुसरत भरूचा और जैकलीन फर्नाडीज हैं। फिल्म को अभिषेक शर्मा द्वारा निर्देशित किया जा रहा है।
–आईएएनएस
और भी हैं
भूषण कुमार अखिल भारतीय पौराणिक तमाशा ‘जय हनुमान’ प्रस्तुत करेंगे – ऋषभ शेट्टी द्वारा अभिनीत और मैथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित
17 मई से फिर शुरू होगा आईपीएल, फाइनल 3 जून को
डीजीएमओ हॉटलाइन वार्ताः पाकिस्तान बोला एक भी गोली नहीं चलाएंगे, शत्रुतापूर्ण कार्रवाई नहीं करेंगे