मुंबई| अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत लोकप्रिय कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में अपना गायन कौशल दिखाते नजर आए।
सुशांत आगामी रोमांटिक फिल्म ‘राबता’ के प्रचार के लिए 3 जून को अभिनेत्री कृति सैनन के साथ शो पर पहुंचे। इसमे दोनों ने अपने संघर्ष के दिनों के बारे में बताया और प्रशंसकों से बातचीत की।
बयान के मुताबिक, “अभिनेता ने कृति के साथ गाकर अपने प्रशंसकों का सपना पूरा किया।”
‘द कपिल शर्मा शो’ में सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन प्रसारित होता है।
–आईएएनएस
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’