मुंबई| फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत इस साल नवंबर में शादी करने की योजना बना रहे थे। दिवंगत अभिनेता के रिश्तेदार ने यह खुलासा किया है।
सुशांत के रिश्तेदार ने इंडिया टीवी से बातचीत में कहा कि वह जल्द शादी करने वाले थे। लड़की का नाम जाहिर नहीं करते हुए उन्होंने कहा कि परिवार शादी की तैयारी कर रहा था और वे तैयारी के लिए मुंबई जाने वाले थे।
रिश्तेदार ने बताया कि यह निजी समारोह में होना था। इसमें कुछ ही परिवार के सदस्य और दोस्त शामिल होने वाले थे।
अपुष्ट सूत्रों के अनुसार सुशांत रिया चक्रवर्ती के साथ डेटिंग कर रहे थे लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि वे केवल दोस्त थे।
सुशांत ने रविवार को बांद्रा स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घरेलू नौकर ने इस बात की सूचना दी थी। वह पिछले कुछ माह से तनाव में रह रहे थे और इसका उपचार भी ले रहे थे। उनके सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक, वे योगा और मेडिटेशन कर रहे थे।
सुशांत पटना के रहने वाले थे और उन्होंने पटना और नई दिल्ली में अपनी पढ़ाई की थी।
–आईएएनएस
और भी हैं
जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, सोनू निगम, प्रसून जोशी समेत २५ से अधिक दिग्गजों ने लॉन्च किया “गुनगुनालो” – भारत का पहला आर्टिस्ट-ओन ऐप
राजकुमार राव-वामिका गब्बी अभिनीत ‘भूल चुक माफ़’ IMDb की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों की सूची में शीर्ष पर
चिलचिलाती गर्मी में रश्मिका मंदाना कर रहीं शूट, यूट्यूब व्लॉग में बयां की हालत