नई दिल्ली: एजीएमयूटी कैडर के 2011 बैच की आईएएस अधिकारी सुश्री ईशा खोसला ने नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ( NDMC ) की सचिव के रूप में पदभार सम्भाल लिया है ।
सुश्री ईशा खोसला की यह नियक्ति डॉ. बृज मोहन मिश्रा के स्थान पर हुई है , जिनका तबादला नई दिल्ली में भारत सरकार के वाणिज्य मंत्रालय में उप सचिव के रूप में हो गया है।
सुश्री ईशा खोसला ने इससे पूर्व गोवा, अरुणाचल प्रदेश और दिल्ली की राज्य सरकारों में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है।
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद में शामिल होने से पहले सुश्री खोसला दिल्ली सरकार के राजस्व विभाग में उपायुक्त ( उत्तरी दिल्ली ) के साथ उपायुक्त ( मुख्यालय ) के अतिरिक्त प्रभार को भी सम्भाल रही थी।
सुश्री ईशा खोसला ने दिल्ली विश्वविद्यालय के आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज से बीकॉम (ऑनर्स) किया है। और साथ ही इन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया से सी.एस. भी किया है।
और भी हैं
दिल्ली भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के रोज़ा इफ्तार में अनेक गणमान्य व्यक्तियों के साथ ही रोज़ादार सम्मिलित हुए
प्रवेश साहिब सिंह वर्मा, वीरेंद्र सिंह कादियान और रवि कुमार अरोड़ा ने नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के सदस्य के रूप में ली शपथ
पाटलिपुत्र सिग्नेचर पार्क का भव्य शुभारंभ, दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने भी बुक कराया अपना फ्लैट