मुंबई| बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक चीजी तस्वीर में वह अपने किचन में खड़े होकर चीज को क्रश करते नजर आ रही हैं। सुहाना का यूं चीज क्रश करने का अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है, वहीं अभिनेत्री ने काफी खुबसूरत आउटफिट पहन रखा है।
उन्होंने शेयर तस्वीर को कैप्श्न देते हुए लिखा, “से (चीज इमोजी)।”
–आईएएनएस
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’