मुंबई : देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 137.10 अंकों की गिरावट के साथ 34,046.94 पर और निफ्टी 34.50 अंकों की गिरावट के साथ 10,458.35 पर बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 42.82 अंकों की गिरावट के साथ 34,141.22 पर खुला और 137.10 अंकों या 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 34,046.94 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 34,278.63 के ऊपरी और 34,015.79 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 101.32 अंकों की गिरावट के साथ 16,461.27 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 42.99 अंकों की तेजी के साथ 18,084.94 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 12.9 अंकों की गिरावट के साथ 10,479.95 पर खुला और 34.50 अंकों या 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 10,458.35 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,525.50 के ऊपरी और 10,447.15 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में से 2 सेक्टरों में तेजी रही, जिनमें तेल और गैस (0.10 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.08 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे – धातु (0.95 फीसदी), बैंकिंग (0.85 फीसदी), रियल्टी (0.77 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.71 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.65 फीसदी)।
–आईएएनएस
और भी हैं
जीतन राम मांझी ने 43वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ), 2024 में “एमएसएमई मंडप” का उद्घाटन किया
दिल्ली के प्रगति मैदान में बिहार म्यूजियम का भव्य प्रदर्शन
अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में झारखंड पवेलियन आकर्षण का केंद्र