मुंबई : देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 322.65 अंकों की तेजी के साथ 34,142.15 पर और निफ्टी 108.35 अंकों की तेजी के साथ 10,491.05 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 12.5 अंकों की तेजी के साथ 33,832.00 पर खुला और 322.65 अंकों या 0.95 फीसदी की तेजी के साथ 34,142.15 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 34,167.60 के ऊपरी और 33,832.00 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप सूचकांक और स्मॉलकैप सूचकांक में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 239.89 अंकों की तेजी के साथ 16,562.03 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 272.49 अंकों की तेजी के साथ 17,996.22 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 25.4 अंकों की तेजी के साथ 10,408.10 पर खुला और 108.35 अंकों या 1.04 फीसदी की तेजी के साथ 10,491.05 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,499.10 के ऊपरी और 10,396.65 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में से सभी सेक्टरों में तेजी रही। धातु (3.16 फीसदी), आधारभूत सामग्री (2.43 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (1.91 फीसदी), दूरसंचार (1.90 फीसदी) और ऊर्जा (1.44 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
–आईएएनएस
और भी हैं
भारतीय मोबिलिटी इंडस्ट्री का आकार 2030 तक डबल होकर 600 अरब डॉलर होने का अनुमान: रिपोर्ट
मारुति सुजुकी ने पेश की अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ‘ई विटारा’, 100 देशों में होगा निर्यात
इन्फोसिस ने वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में कमाया 6,806 करोड़ रुपये का मुनाफा