मुंबई| घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को जोरदार लिवाली से सेंसेक्स 646 अंक चढ़कर 38,840 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 171 अंकों की तेजी के साथ 11,449 पर ठहरा। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में सात फीसदी से ज्यादा की तेजी रही। सेंसेक्स बीते सत्र से 646.40 अंकों यानी 1.69 फीसदी की तेजी के साथ 38,840.32 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 171.25 अंकों यानी 1.52 फीसदी की तेजी के साथ 11,449.25 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 322.96 अंकों की तेजी के साथ 38,516.88 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 38,878.25 तक चढ़ा जबकि सेंसेक्स का निचला स्तर 38,367.07 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 85.30 अंकों की बढ़त के साथ 11,363.30 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 11,464.05 तक उछला जबकि निफ्टी का निचला स्तर 11,327.40 रहा।
बीएसई मिडकैप सूचकांक पिछले सत्र से 132.41 अंकों यानी 0.92 फीसदी की तेजी के साथ 14,575.14 पर बंद हुआ और स्मॉलकैप सूचकांक 181.42 अंकों यानी 1.27 फीसदी की तेजी के साथ 14,483.41 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 शेयरों में तेजी रही, जबकि नौ शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में रिलायंस (7.10 फीसदी), एशियन पेंट (4.25 फीसदी), एक्सिस बैंक (3.70 फीसदी), इंडसइंड बैंक (2.51 फीसदी) और अल्ट्राटेक सीमेंट (2.24 फीसदी) शामिल हैं।
सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में टाटा स्टील (2.24 फीसदी), भारती एयरटेल (1.38 फीसदी), कोटक बैंक (0.54 फीसदी), टाइटन (0.47 फीसदी) और एचडीएफसी बैंक (0.46 फीसदी) शामिल हैं।
बीएसई के 19 सेक्टरों में 16 सेक्टरों में तेजी रही, जबकि तीन सेक्टरों के सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए।
बीएसई के सबसे ज्यादा तेजी वाले वाले पांच सेक्टरों में ऊर्जा (6.26 फीसदी), तेल व गैस (3.59 फीसदी), उपभोक्ता विवेकाधीन वस्तुएं एवं सेवाएं (1.15 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.98 फीसदी) और हेल्थकेयर (0.94 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई के गिरावट वाले तीन सेक्टरों में युटिलिटीज (1.42 फीसदी), धातु (0.87 फीसदी) और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (0.03 फीसदी) शामिल रहे।
आईएएनएस
और भी हैं
देश में इनोवेशन बढ़ाने के लिए हो एक लाख करोड़ के एएनआरएफ फंड का इस्तेमाल : पीयूष गोयल
अदाणी ग्रुप ने यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस और एसईसी के आरोपों को किया खारिज
जीतन राम मांझी ने 43वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ), 2024 में “एमएसएमई मंडप” का उद्घाटन किया