लॉस एंजेलिस| गायिका सेलेना गोमेज का इस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है। उनके पूर्व प्रेमी व कनाडाई गायक जस्टिन बीबर के न्यूड तस्वीर को हैकर ने पोस्ट कर दिया है।
वेबसाइट ‘ईटीऑनलाइन’ डॉट कॉम के मुताबिक, सोमवार को गोमेज के इंस्टाग्राम अकाउंट पर बीबर की नग्न तस्वीरें पोस्ट हुईं, जिन्हें देखकर उनके (गोमेज) 12.5 करोड़ फॉलोअर हैरान रह गए।
SELENA'S INSTAGRAM GOT HACKED IM LAUGHING pic.twitter.com/irTVVa9B2k
— fatima 🍉 (@heardtroye) August 28, 2017
बीबर की ये पुरानी तस्वीरें ब्यूटी ब्लॉगर जेड पीयर्स के साथ 2015 में बोरा बोरा में छुट्टियां मनाने के दौरान की हैं।
हैकिंग के बाद गोमेज का अकाउंट तुरंत निष्क्रिय कर दिया गया।
इन्टरस्कोप रिकॉर्ड्स के डिजिटल मार्केटिंग डायरेक्टर किर्स्टन स्टब्स ने अकाउंट के निष्क्रिय होने के बारे में दर्श्कों को सूचित करने के लिए ट्वीट किया, “फिर से लांच करने से पहले सुरक्षा सुनिश्चित करने के मद्देनजर हमने इंस्टाग्राम अकाउंट को निष्क्रिय कर दिया।”
इसके थोड़ी देर बाद ही गोमेज का इंस्टाग्राम अकाउंट सक्रिय हो गया। इस पर से बीबर की न्यूड तस्वीरें हटा दी गईं।
–आईएएनएस
और भी हैं
सैफ पर हमला करने वाले का चेहरा आया सामने, सीसीटीवी फुटेज में सीढ़ियों से उतरता दिखा
सैफ अली खान पर हमले का खुलासा, आरोपी ने मांगे थे एक करोड़ रुपये
एक्सप्लर्जर ने नई दिल्ली में की सोनू सूद के साथ नई एक्शन-थ्रिलर ‘फ़तेह’ की एक्सक्लूसिव रेड कार्पेट स्क्रीनिंग की मेजबानी