सियोल: सैमसंग अपने नवीनतम फ्लैगशिप स्मार्टफोन, गैलेक्सी एस9 का 25 फरवरी को बार्सिलोना में अनावरण करेगी। मीडिया रपटों में बताया गया है कि यह स्मार्टफोन एक कार्यक्रम में लांच किया जाएगा, जिसे ‘अनपैक्ड’ नाम दिया गया है। यह मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (एमडब्ल्यूसी) 2018 के खत्म होने से एक दिन पहले आयोजित किया जाएगा।
द वोग की रपट में गुरुवार को बताया गया है, “हमें यह जानकारी थी कि सैमसंग स्पेन में चल रहे एमडब्ल्यूसी कांफ्रेंस में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन का अनावरण करनेवाला है। यह कांफ्रेस आधिकारिक रूप से 26 फरवरी से एक मार्च तक आयोजित है।”
दक्षिण कोरियाई प्रौद्योगिकी दिग्गज ने ट्विटर पर अपने आगामी डिवाइस के कैमरा फीचर को दर्शाता हुआ एक लघु टीचर वीडियो भी साझा किया है।
गैलेक्सी एस सीरीज के दो फोन एक साथ लांच करने की कंपनी की परंपरा को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि सैमसंग गैलेक्सी एस9 के साथ एस9प्लस भी लांच करेगी।
यह स्मार्टफोन देखने में एस8 और एस8 प्लस जैसा ही होगा। इसके फिंगरप्रिंट सेंसर के डिजाइन में जरूर कुछ बदलाव दिख सकता है।
–आईएएनएस
और भी हैं
अदाणी ग्रुप अमेरिका में एनर्जी सिक्योरिटी और इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए 10 अरब डॉलर करेगा निवेश
सरकार देश में इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए स्टार्टअप के विकास पर दे रही ध्यान: केंद्रीय मंत्री
भारत अमेरिका रणनीतिक प्रौद्योगिकी साझेदारी का विस्तार करने के लिए मिलकर कर रहे हैं काम : डॉ. जितेंद्र सिंह