✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

सैमसंग ने गैलेक्सी ए50एस, ए30एस लांच किया

नई दिल्ली – दक्षिण कोरियाई प्रौद्योगिकी दिग्गज सैमसंग ने बुधवार को भारतीय बाजार में दो नए स्मार्टफोन -गैलेक्सी ए50एस और गैलेक्सी ए30एस ट्रिपल कैमरा सिस्टम के साथ लांच किए। ये नए स्मार्टफोन्स गैलेक्सी ए50 और गैलेक्सी ए30 के ही अपग्रेडेड वशन हैं, जिसे इस साल की शुरुआत में लांच किया गया था।

गैलेक्सी ए50एस की कीमत 24,999 रुपये (6/128 जीबी) और 22,999 रुपये (4/128 जीबी) रखी गई है, जबकि गैलेक्सी ए30एस 16,999 रुपये (4/64जीबी) में उपलब्ध होगा। इन डिवाइसों की बिक्री 11 सितंबर से शुरू होगी।

सैमसंग इंडिया के उपाध्यक्ष और विपणन, मोबाइल कारोबार के प्रमुख रंजीवजीत सिंह ने कहा, “हमारे सबसे बेहतर नए गैलेक्सी ए50एस और ए30एस को युवाओं और नई पीढ़ी के लोगों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, ताकि वे प्रीमियम फीचर्स से लैस रहे, जिसमें नाइट मोड, सुपर स्टीडी वीडियो और सैमसंग पे शामिल है।”

सैमसंग गैलेक्सी ए50एस में 6.4 इंच का फुल एचडीप्लस इंफिनिटी-यू सुपर एमोलेड (2340 गुणा 1080 पिक्सल) डिस्प्ले है।

इस फोन में 10 एनएम एक्सीनोस 9611 चिपसेट है, जो एआई संचालित गेम बूस्टर के साथ आता है। यह एंड्रायड 9.0 पाई पर आधारित है।

इसमें 4,000 एमएएच की बैटरी लगी है, जो 15 वॉट फास्ट चार्जिग को सपोर्ट करती है।

गैलेक्सी ए50एस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, एक 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

गैलेक्सी ए30एस में 6.4 इंच का एचडी प्लस इंफिनिटी – वी सुपर एमोलेड डिस्प्ले हैं, जिसका रेजोल्यूशन 1560 गुणा 720 पिक्सल है।

–आईएएनएस

About Author