सियोल : सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने गुरुवार को अपने अगले फ्लैगशिप फैबलेट के प्रदर्शनी समारोह का आधिकारिक आमंत्रण जारी किया है। इस फैबलेट के गैलेक्सी नोट 9 होने की संभावना जताई जा रही है। दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज ने कहा कि वह न्यूयॉर्क के बार्कलेज सेंटर में नौ अगस्त को एक समारोह आयोजित करेगा।
23 अगस्त, 2017 को अनावृत्त गैलेक्सी नोट 8 की तुलना में यह तारीख दो सप्ताह पहले रखी गई है।
समाचार एजेंसी योनहाप की खबर के मुताबिक, उद्योग विशेषज्ञों का कहना है कि सैमसंग एप्पल के साथ प्रतिस्पर्धा करने के मकसद से नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन को पहले प्रदर्शित करने का फैसला किया है। एप्पल भी इस साल के अंत में नया आईफोन लांच करने के लिए तैयार है।
गैलेक्सी नोट 8 के लिए टेक दिग्गज ने ‘डू बिगर थिंग्स’ के नारे का प्रयोग किया था। नया टीजर पोस्टर और वीडियो तय समय पर सामने आएंगे।
परिकल्पित गैलेक्सी नोट 9, 6.4 इंच स्क्रीन के साथ आएगा।
–आईएएनएस
और भी हैं
आईफोन 16ई एप्पल के लिए भारत में मील का पत्थर होगा साबित: विशेषज्ञ
एप्पल ने लॉन्च किया आईफोन 16ई, ए18 चिप के साथ बेहतर बैटरी लाइफ का दावा
पीएम मोदी की यात्रा से मिली भारत-फ्रांस रिश्तों को मजबूती, दोनों देशों ने किए 10 समझौतों पर हस्ताक्षर