मुंबई| राकेश ओम प्रकाश मेहरा की फिल्म ‘मिज्र्या’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री सैयामी खेर को दादासाहेब फाल्के एक्सीलेंस अवार्डस-2017 के मौके पर बेस्ट डेब्यू अवार्ड दिया गया।
सैयामी ने यह पुरस्कार शुक्रवार को हासिल किया।
पुरस्कार पाने के बाद उन्होंने कहा, दादासाहेब फाल्के मेरे गृहनगर नाशिक से ताल्लुक रखते थे। मैं यह जानकर बड़ी हुई हूं कि उनका भारतीय फिल्म जगत में कितना बड़ा योगदान है। दादासाहेब फाल्के फाउंडेशन से यह पुरस्कार प्राप्त करना मेरे लिए सम्मान की बात है।
अभिनेत्री ने ‘मिज्र्या’ फिल्म में अनुभवी अभिनेता अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी।
समारोह में जीनत अमान, हेमा मालिनी, जावेद अख्तर और दिव्या खोसला आदि हस्तियां आकर्षण का केंद्र रहीं।
–आईएएनएस
और भी हैं
फिल्म ‘जाट’ का प्रमोशन करने दिल्ली पहुंचे सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह
अनकही कहानियों की कहानी है फिल्म ‘अकाल-द अनकॉन्क्वेर्ड’: गिप्पी ग्रेवाल
अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे ने दिल्ली में किया ‘केसरी चैप्टर 2’ का ट्रेलर लॉन्च