मुंबई| अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी नवीनतम सोशल मीडिया पोस्ट में साल 2020 के बारे में बताने की कोशिश की है। उन्होंने इसके लिए तस्वीरों का सहारा लिया है। दरअसल सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम में दो तस्वीरों को एकसाथ करके एक फोटो-कोलाज पोस्ट किया है।
पहली तस्वीर में सोनाक्षी पोज देते हुए नजर आ रही हैं, जिसके कैप्शन में वह लिखती हैं कि ‘2020 इस तरह से शुरू हुआ था।’ वहीं दूसरी तस्वीर में वह मिडल फिंगर दिखाती है और तस्वीर के कैप्शन में लिखती हैं कि ‘2020 इस तरह से बीत रहा है।’
सोनाक्षी ने हाल ही में अपने बड़े भाई लव सिन्हा को उनके राजनीतिक करियर की शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दी थीं। लव कांग्रेस के टिकट पर पटना से चुनाव लड़ेंगे।
–आईएएनएस
और भी हैं
भूषण कुमार अखिल भारतीय पौराणिक तमाशा ‘जय हनुमान’ प्रस्तुत करेंगे – ऋषभ शेट्टी द्वारा अभिनीत और मैथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित
जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, सोनू निगम, प्रसून जोशी समेत २५ से अधिक दिग्गजों ने लॉन्च किया “गुनगुनालो” – भारत का पहला आर्टिस्ट-ओन ऐप
राजकुमार राव-वामिका गब्बी अभिनीत ‘भूल चुक माफ़’ IMDb की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों की सूची में शीर्ष पर