नई दिल्ली: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को गुरुवार को सर गंगाराम अस्पताल में नियमित जांच के लिए भर्ती कराया गया है। अस्पताल के एक मेडिकल बुलेटिन में बताया गया है कि उन्हें शाम सात बजे के आसपास भर्ती कराया गया है।
अस्पताल के चेयरमैन डॉ. डी. एस. राणा ने कहा, “उन्हें नियमित परीक्षण और जांच के लिए भर्ती कराया गया है। उनकी हालत फिलहाल स्थिर है।”
इससे पहले दिन में सोनिया ने पार्टी के राज्यसभा सांसदों की एक बैठक की अध्यक्षता की थी, जिसमें उन्होंने तीन घंटे से अधिक समय तक बैठक में हिस्सा लिया। बैठक के दौरान सोनिया गांधी ने वर्तमान राजनीतिक मुद्दों पर प्रत्येक प्रतिभागी को सुना।
–आईएएनएस
और भी हैं
संभल की घटना पर बोली कांग्रेस, ‘योगी राज में कोई सेफ नहीं’
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
मध्य प्रदेश की पहली मेडिसिटी का उज्जैन में भूमि पूजन