टोक्यो : सोनी अपने 2019 के लाइन-अप को हाई-एंड टेलीविजन मॉडल्स के साथ लांच करने वाली है, जिसमें 98 इंच के 8के टीवी की कीमत 70,000 डॉलर है, जो कि भारत में 50 लाख रुपये में मिलेगा। यह कीमत ऑडी ए3, बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज और मर्सिडीज-बेंज सीएलए जैसे कई लक्जरी कारों से भी ज्यादा है।
https://twitter.com/fabricemassin/status/1083082359124250624
NEW: Step into the world of 8K. Introducing the all-new Sony MASTER Series Z9G 8K HDR LED TV #SonyMasterSeries #SonyCES Learn more: https://t.co/7f8zU2OeZq pic.twitter.com/D0enOppcGh
— Sony Electronics (@SonyElectronics) January 8, 2019
एनगैजेट की रिपोर्ट में मंगलवार को बताया गया कि सोनी का मास्टर सीरीज जेड9जी इस साल जून में रिलीज होगी।
यह टीवी एक्स1 अल्टीमेट प्रोसेसर के साथ आएगा, जिसे 8के आउटपुट्स के लिए 3.3 करोड़ पिक्सल्स को संभालने के लिए ऑप्टिमाइज्ड किया गया है।
इस टीवी में 8के एक्स-टेंडेड डायनेमिक रेंज पीआरओ और बैकलाइट मास्टर ड्राइव के साथ फुल-ऐरे लोकल डिमिंग फीचर है।
–आईएएनएस
और भी हैं
अदाणी ग्रुप अमेरिका में एनर्जी सिक्योरिटी और इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए 10 अरब डॉलर करेगा निवेश
सरकार देश में इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए स्टार्टअप के विकास पर दे रही ध्यान: केंद्रीय मंत्री
भारत अमेरिका रणनीतिक प्रौद्योगिकी साझेदारी का विस्तार करने के लिए मिलकर कर रहे हैं काम : डॉ. जितेंद्र सिंह