नई दिल्ली : भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण द्वारा संचालित कोलकाता हवाईअड्डे ने शनिवार को कहा कि देश के छह शहरों से छह जुलाई से लगभग 15 दिनों तक कोलकाता के लिए कोई उड़ान संचालित नहीं होगी। यानी दिल्ली, मुंबई, पुणे, नागपुर, चेन्नई, और अहमदाबाद से पश्चिम बंगाल की राजधानी के लिए छह जुलाई से 19 जुलाई तक उड़ान सेवा निलंबित रहेगी।
कोलकाता हवाईअड्डा ने एक श्रंखलाबद्ध ट्वीट में कहा, “यह सूचित किया जाता है कि दिल्ली, मुंबई, पुणे, नागपुर, चेन्नई और अहमदाबाद से कोलकाता के लिए छह जुलाई से 19 जुलाई तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, कोई उड़ान नहीं होगी।”
कोलकाता हवाईअड्डा ने कहा है, “छह शहरों से कोलकाता हवाईअड्डे पर पहुंचने वाली उड़ानों पर अस्थायी रोक राज्य सरकार के अनुरोध पर कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए लगाया गया है, क्योंकि इन शहरों में कोरोनावायरस के मामले ज्यादा हैं।”
–आईएएनएस
और भी हैं
देश में इनोवेशन बढ़ाने के लिए हो एक लाख करोड़ के एएनआरएफ फंड का इस्तेमाल : पीयूष गोयल
अदाणी ग्रुप ने यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस और एसईसी के आरोपों को किया खारिज
जीतन राम मांझी ने 43वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ), 2024 में “एमएसएमई मंडप” का उद्घाटन किया