मेड्रिड: स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें स्पेन के अधिकतर लोग अपना ‘आइडल बॉस’ मानते हैं। एक मानव संसाधन कंपनी की ओर से जारी रिपोर्ट से यह बात सामने आई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान में वर्ल्ड नम्बर-2 नडाल को लगातार चौथे साल ‘आइडल बॉस’ चुना गया है। उन्हें 34.4 प्रतिशत वोट मिले हैं।
इस सर्वेक्षण में 18 से 65 साल के करीब 2,300 स्पेनिश लोगों ने हिस्सा लिया था। इनके साथ साक्षात्कार किया गया और पूछा गया कि जिनके साथ वह काम करना चाहते हैं।
बार्सिलोना फुटबाल क्लब के खिलाड़ी आंद्रेस इनिएस्ता को नडाल के बाद खेल वर्ग में ‘आइडल बॉस’ चुना गया है। उन्हें 21.5 वोट मिले हैं।
इसके अलावा, खेल वर्ग में अन्य खिलाड़ियों में तैराक मिरेया बेलमोंटे, फॉर्मूला-1 चालक फर्नादो आलोंसो और वर्तमान में रियल मेड्रिड के कोच जिनेदिन जिदान शामिल हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
पीवी सिंधु, किरण जॉर्ज, सात्विक-चिराग क्वार्टर फाइनल में
महिला टी20 विश्व कप : भारत ने अहम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 151 पर रोका
तीसरा टी20 : भारत ने 133 रन की धमाकेदार जीत के साथ किया बांग्लादेश का क्लीन स्वीप