नयी दिल्ली: अहम उपलब्धियों वाले राज्यों में अपना नाम दर्ज करवाते हुए पंजाब ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत अलग-अलग वर्गों में चार प्रमुख अवॉर्ड हासिल किये हैं। पंजाब ने बायोडीग्रेडेबल अवशेष प्रबंधन संबंधी जागरूकता के लिए चलाई गई दीवार पर चित्रकारी मुहिम के लिए उत्तरी ज़ोन के भारतीय राज्यों में से पहला स्थान हासिल किया है, जबकि स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण- 2021-22 के आधार पर उत्तरी ज़ोन के राज्यों के समूचे प्रमुख राज्य वर्ग में ओ.डी.एफ ( खुले में शौच मुक्त) बहाली के लिए उपायों और ओ.डी.एफ पल्स कम्पोनेंट्स के लिए दूसरा स्थान प्राप्त किया है। प्लास्टिक अवशेष और ग्रे वॉटर प्रबंधन के अलग-अलग वर्गों में लोक जागरूकता संबंधी किये गए यत्नों के लिए पंजाब ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत भारत के उत्तरी ज़ोन के राज्यों में से तीसरा स्थान हासिल किया है। विज्ञान भवन नयी दिल्ली में करवाए गए समारोह के दौरान केंद्रीय जल मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत से यह अवॉर्ड जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग पंजाब के प्रमुख श्री विपुल उज्जवल और चीफ़ इंजीनियर श्री राजेश खोसला द्वारा प्राप्त किये गए।
श्री उज्जवल ने कहा कि मुख्यमंत्री स. भगवंत मान के नेतृत्व अधीन पंजाब सरकार द्वारा गाँवों को साफ़-सफ़ाई के पक्ष से और अधिक रचनात्मक रूप देने के लिए अथक यत्न किये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री पंजाब ने राज्य को निरोग बनाने के यत्नों को मिशन के तौर पर लिया है और राज्य सरकार भूजल के स्तर को बचाने के लिए सर्फेस जल मुहैया करवाने के लिए पूरी संजीदगी से काम कर रही है।
पंजाब सरकार ने गाँवों की समूची जनसंख्या को पीने वाला साफ़-सुथरा पानी मुहैया करवाने के साथ-साथ ठोस और तरल अवशेष के सुचारू प्रबंधन के लिए ठोस प्रयास किये हैं।
इसी दौरान पंजाब के जल आपूर्ति एवं स्वच्छता संबंधी मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा द्वारा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण और जल जीवन मिशत के अंतर्गत राज्य को मिले सम्मानों के लिए पंजाब निवासियों और इन मिशनों के अंतर्गत काम कर रहे कर्मचारियों को बधाई दी है। श्री जिम्पा ने कहा कि पंजाब सरकार इन क्षेत्रों में पहले की तरह ही पूरी प्रतिबद्धता से काम जारी रखेगी।
इसी दौरान एक और बेमिसाल उपलब्धि के तौर पर पंजाब के 15 जिलों ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर तक शुद्ध और साफ़-सुथरा पीने योग्य पानी मुहैया करवाने के क्षेत्र में बढिय़ा कारगुज़ारी के लिए हर घर जल सर्टिफिकेट प्राप्त किये हैं। भारत के कुल 735 जिलों में जल जीवन मिशन के अंतर्गत बढिय़ा कारगुज़ारी के लिए चुने गए 33 जिलों में पंजाब के यह 15 जिले शुमार हुए हैं।
श्री उज्जवल ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत ठोस और तरल कूड़े (बायोडीग्रेडेबल वेस्ट) प्रबंधन के लिए दीवार पर चित्रकारी के ज़रिये लोक जागरूकता के लिए चलाई गई मुहिम के लिए पंजाब को उत्तरी ज़ोन राज्यों में से पहला स्थान हासिल हुआ है, जोकि राज्य के लिए गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण- 2021-22 के आधार पर उत्तरी ज़ोन राज्यों के समूचे प्रमुख राज्य वर्ग में ओ.डी.एफ बहाली के लिए उपायों और ओ.डी.एफ कम्पोनेंट्स के लिए उत्तरी ज़ोन राज्यों में से राज्य ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
उन्होंने बताया कि दो अन्य अलग-अलग वर्गों, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट और ग्रे वॉटर मैनेजमेंट (पखानों और रसोई के इस्तेमाल किए हुए पानी को ट्रीट करना) के लिए दीवारों पर पेंटिंग के ज़रिये राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतों और आम लोगों को जागरूक करने के लिए उत्तरी ज़ोन के राज्यों में से तीसरा स्थान हासिल किया है।
श्री उज्जवल ने कहा कि इस उपलब्धि के साथ स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण और जल जीवन मिशन के अंतर्गत काम कर रहे अधिकारियों और कर्मचारियों की टीमों का हौसला बढ़ेगा और वह भविष्य में और अधिक संजीदगी से काम करेंगे।
इसी दौरान एक और बेमिसाली उपलब्धि के तौर पर पंजाब के 15 जिलों ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर तक शुद्ध और साफ़-सुथरा पीने योग्य पानी मुहैया करवाने के क्षेत्र में बढिय़ा कारगुज़ारी के लिए ‘हर घर जल सर्टिफिकेट’ प्राप्त किये हैं। श्री उज्जवल ने कहा कि इन जिलों के प्रशासन द्वारा हर घर तक साफ़-सुथरा और शुद्ध पानी पाईपों के ज़रिये पहुँचाने के लक्ष्यों को बखूबी पूरा किया है। भारत के कुल 735 जिलों में से जल जीवन मिशन के अंतर्गत बढिय़ा कारगुज़ारी के लिए चुने गए 33 जिलों में पंजाब के यह 15 जिले शुमार हुए हैं। यह विशेष सम्मान हासिल करने वाले राज्य के 15 जिलों में बरनाला, फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर, कपूरथला, मलेरकोटला, मानसा, श्री मुक्तसर साहिब, पठानकोट, एस.ए.एस नगर, लुधियाना, पटियाला और एस.बी.एस नगर शामिल हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के दूसरे जिले भी इन जिलों से प्रेरित होकर नजदीकी भविष्य में बेमिसाल कदम उठाएंगे।
और भी हैं
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ समेत तमाम नेताओं ने गणतंत्र दिवस की दी शुभकामनाएं, जेपी नड्डा ने भाजपा मुख्यालय में फहराया झंडा
कटरा से श्रीनगर तक वंदे भारत का ट्रायल रन सफल, दुनिया के सबसे ऊंचे ब्रिज से होकर गुजरी ट्रेन
मध्य प्रदेश के 17 अलग-अलग धार्मिक स्थानों में की जाएगी शराबबंदी : मोहन यादव