नई दिल्ली, 6 अक्टूबर। भारतीय सशस्त्र बलों के लिए नए उपकरण और तकनीक प्रदर्शित करने वाला रक्षा क्षेत्र का बेहद महत्वपूर्ण कार्यक्रम ‘डिफकनेक्ट 4.0’ सोमवार से दिल्ली में शुरू हो रहा है। इसका आयोजन रक्षा मंत्रालय में रक्षा उत्पादन विभाग के तहत रक्षा उत्कृष्टता के लिए नवाचार – रक्षा नवाचार संगठन (आईडेक्स-डीआईओ) द्वारा किया जा रहा है। इसमें आईडेक्स से जुड़े उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2018 में किया था। डिफकनेक्ट 4.0 देश की रक्षा नवाचार यात्रा में एक मील का पत्थर है। यह सशस्त्र बलों, रक्षा से जुड़े सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (डीपीएसयू), रक्षा उद्योग के दिग्गजों, नवप्रवर्तकों, स्टार्टअप एवं एमएसएमई, शिक्षाविदों, इनक्यूबेटरों, निवेशकों और नीति निर्माताओं को एक मंच पर लाएगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को दिल्ली कैंट के मानेकशॉ सेंटर में ‘डिफकनेक्ट 4.0’ का उद्घाटन करेंगे।
यह स्वदेशी नवाचार को आगे बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस कार्यक्रम में एक रोमांचक प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी होगी। यह प्रदर्शनी शक्तिशाली सहयोग बनाने पर ध्यान केंद्रित करते हुए नवाचार को आगे बढ़ाएगी। डिफकनेक्ट 4.0 में रक्षा मंत्री द्वारा शुरू की गए घोषणाएं और योजनाएं शामिल होंगी। साथ ही उद्योग जगत की हस्तियों और रक्षा क्षेत्र के दिग्गजों के साथ संवादात्मक और आकर्षक सत्र भी होंगे। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, इस कार्यक्रम में हाल ही में बजट घोषणाओं, रक्षा नवाचार इकोसिस्टम के लिजीसीबी/एकेजे
और भी हैं
दिल्ली : जेपी नड्डा ने आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर की समीक्षा बैठक
सीमा पर जवान और खेतों में किसान दोनों तैयार, देश में अन्न की कोई कमी नहीं : शिवराज सिंह चौहान
शहीद मोहन नाथ गोस्वामी की पत्नी हुईं भावुक, ‘सिंदूर का बदला लिया’