नई दिल्ली: संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा बुधवार को हंगामे के बीच दिनभर के लिए स्थगित हो गई। सदन में लगातार तीसरे दिन भी कोई कामकाज नहीं हो सका।
उपसभापति पी.जे.कुरियन ने अपराह्न दो बजे सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होने के बाद तेदेपा और एआईएडीएमके के सदस्यों के हंगामे के बीच कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी।
इस दौरान विपक्षी पार्टियों के सांसद हाथों में प्लेकार्ड लिए सभापति के आसन के पास नारेबाजी कर रहे थे।
विपक्षी सांसद 12,600 करोड़ रुपये के पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी के प्रत्यर्पण की मांग कर रहे थे।
तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के सांसद आंध्र प्रदेश के लिए विशेष आर्थिक सहयोग की मांग कर रहे थे जबकि एआईएडीएमके सांसद कावेरी जल विवाद पर हंगामा करते हुए कावेरी जल प्रबंधन बोर्ड के गठन की मांग कर रहे थे।
कुरयिन ने हंगामा कर रहे सांसदों से अपनी-अपनी सीटों पर जाने को कहा ताकि वह सदन की कार्यवाही को आगे बढ़ा सके।
संसदीय मामलों के राज्यमंत्री विजय गोयल ने कहा कि हंगामे के बीच सरकार पीएनबी घोटाले सहित सभी मुद्दों पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं।
जब नारेबाजी कर रहे सांसद टस से मस नहीं हुए तो कुरियन ने सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी।
–आईएएनएस
और भी हैं
महाकुंभ में किन्नर अखाड़ा बना आकर्षण का केंद्र
केंद्रीय कर्मचारी अब तेजस, वंदे भारत और हमसफर जैसी ट्रेनों में भी कर पाएंगे एलटीसी का इस्तेमाल
मप्र की शहडोल रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव में आए 32 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव