श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा में रविवार को एक गोला फटने से दो बच्चों सहित पांच लोग घायल हो गए।
अहगाम गांव में जहां विस्फोट हुआ, वह जगह रविवार को ही हंदवाड़ा में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ के घटनास्थल से ज्यादा दूर नहीं था। इस मुठभेड में पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हुए और लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए।
घायलों को पास के अस्पताल में भेज दिया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।
आगे के विवरण की प्रतीक्षा है।
–आईएएनएस
और भी हैं
दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल ने 2025-26 के लिए शैक्षणिक सत्र शुरू किया, 31 मार्च तक प्रवेश खुले
सूफी परंपरा के बारे में प्रधानमंत्री के विचार अद्भुत, मुसलमान भी पीएम मोदी के साथ : सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती
सीएम योगी के सलाहकार अवनीश अवस्थी का एक साल के लिए बढ़ा कार्यकाल