एस.पी. चोपड़ा,
हनुमान के जीवन से जुड़ी कई एनिमेशन फिल्में बन चुकी हैं। लेकिन इस फिल्म में पुरानी कहानी को मॉडर्न स्टाइल में दिखाया गया है। बचपन में हनुमान ने सूर्य को फल समझ कर निगल लिया था, जिसके बाद इंद्र ने उन पर वज्र से प्रहार किया था।
इस फिल्म की कहानी उस घटना के बाद से शुरू होती है, जब हनुमान अपने बहादुरी के किस्सों को भूलकर अपनी मां के आंचल में बचपन बिता रहे थे। उनकी मां अंजनी हनुमान को घर में दब्बू बनाकर रखती हैं। हनुमान के पिता केसरी घर लौटते हैं, तो देखते हैं कि उनका बेटा इतना डरपोक बन चुका है कि छोटे-छोटे कीड़ों से भी डरता है।
एक दिन एक चक्रवात हनुमान को अपने माता-पिता से जुदा कर देता है और उसके बाद ही शुरू होता है हनुमान से हनुमान दा दमदार बनने का रोमांचक सफर…।
फिल्म की सबसे खास बात यह है कि इसमें सलमान खान, जावेद अख्तर, रवीना टंडन, विनय पाठक, चंकी पांडे, सौरभ शुक्ला जैसे कई सेलेब्रिटीज़ ने अपनी आवाज़ दी है।
फिल्म के ज्यादातर सीन शानदार तरीके से पेश किए गए हैं। खासतौर पर हनुमान के जंगली जानवरों के साथ मुकाबले का हिस्सा मजेदार हैं। जंगल के सभी सीन अच्छे हैं। अपने साथी हनुमान की मदद के लिए जंगल की सेना के पहुंचने का सीन भी काफी मजेदार है।
बच्चो के लिए है ये एनिमेटेड फिल्म। फिल्म में एक दमदार संदेश भी है, जो फिल्म देखने के बाद आपको पता चलेगा। अगर आप भी एनिमेटेड फिल्में पसंद करते हैं, तो अपने बच्चों के साथ ज़रूर जाएं ये फिल्म देखने,जो आप के वीकेंड को ख़ुशनुमा बना देगी ।
# स्टारकास्ट : सलमान खान, जावेद अख्तर, कुणाल खेमू, सौरभ शुक्ला, रवीना टंडन, विनय पाठक, चंकी पांडे (वॉइस ओवर)
# निर्देशक : रुचि नारायण
# म्यूजिक : स्नेहा खंवल्कर
# रेटिंग : 3.5/5
और भी हैं
मूवी रिव्यू: दिल थाम कर देखेंगे फिल्म ग्लेडिएटर 2 के एक्शन सींस
अभिनेता हर्षवर्द्धन राणे व अभिनेत्री सांची राय ने इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट के ‘लकी ड्रा’ के विजेताओं को 50 लाख के पुरस्कार बांटे
ए रियल एनकाउंटर”: सस्पेंस और एक्शन की कहानी, 15 नवंबर को रिलीज़