नई दिल्ली ।नई दिल्ली क्षेत्र के सौंदर्यीकरण को उन्नत और हनुमान मंदिर के हजारों आगंतुकों और भक्तों को सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से नई दिल्ली नगर परिषद (एनडीएमसी) जल्द ही हनुमान मंदिर वाटिका परिसर में 100% यांत्रिक सफाई का दूसरा चरण माननीय प्रधान मंत्री के “स्वच्छ भारत मिशन” की दृष्टि और भारत की आजादी के 75 साल को “आजादी का अमृत महोत्सव” के रूप में मनाने के अवसर पर जल्द शुरू करेगी यह सूचना आज उपाध्यक्ष-एनडीएमसी, श्री सतीश उपाध्याय ने दी ।
श्री उपाध्याय ने कहा कि एक बार हनुमान मंदिर वाटिका के सौंदर्यीकरण और पुनर्विकास का काम पूरा हो जाने के बाद दूसरे चरण में हाउस कीपिंग का काम यानी आधुनिक यांत्रिक तरीके से मशीनों से शत-प्रतिशत सफाई का काम शुरू हो जाएगा । जिसके लिए निविदा प्रक्रिया पूरी होने पर 3-4 महीने के भीतर इसके लिए निविदा जारी की जाएगी। श्री उपाध्याय ने कहा कि पहले चरण में कनॉट प्लेस क्षेत्र में शत-प्रतिशत यांत्रिक सफाई का कार्य करेंगे।
सौंदर्यीकरण और पुनर्विकास कार्यो की जानकारी देते हुए, श्री उपाध्याय ने बताया कि हनुमान मंदिर वाटिका का सौंदर्यीकरण और पुनर्विकास कार्य जोरों पर चल रहा है। ग्रेनाइट के फुटपाथ का फर्श लगभग अंतिम चरण में है, जबकि दृष्टिहीन व्यक्तियों के लिए पूरी तरह से सक्षम टैक-टाइल बिछाने का काम भी प्रगति पर है। टाइल की सफाई व घिसाई और पौधों की रक्षा के लिए पेड़ों के चारों तरफ छोटी हाइट की एमएस रेलिंग भी बदली जा रही है। श्री उपाध्याय ने कहा कि हितधारकों और एनडीएमसी के वरिष्ठ अधिकारियों की मदद से परियोजना की लगातार निगरानी की जा रही है । उन्होंने बताया कि परियोजना समर्पित टीम द्वारा परियोजना को निर्धारित समयबद्ध तरीके से जल्द ही पूरा किया जाएगा।
श्री उपाध्याय ने कहा कि एक बार सौंदर्यीकरण और पुनर्विकास कार्य जिसमें ग्रेनाइट फर्श वाले पूरे फुटपाथ शामिल, पुरानी टाइलों को ग्रेनाइट से बदलना, जैसलमेर मार्बल क्लैडिंग, पुरानी अवरुद्ध जल निकासी प्रणाली को नई जल निकासी प्रणाली से बदलना और ग्रेनाइट पत्थर से ढकना तथा भक्तों के लिए नवीनीकृत शू-हाउस की व्यवस्था, पौधों की रक्षा के लिए पेड़ों के चारों तरफ छोटी हाइट की एमएस रेलिंग, आगंतुकों के लिए 24×7 पीने के पानी की व्यवस्था और पुरानी लाइटिंग आदि शामिल है ।
श्री उपाध्याय ने कहा मुझे उम्मीद है कि यह काम मंदिर के दुकानदारों, भक्तों और आगुन्तको के लिए फायदेमंद होगा और वे जल्द ही परिषद् द्वारा प्रदान की जाने वाली अत्याधुनिक सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। श्री उपाध्याय स्वयं नियमित रूप से इस परियोजना का दौरा और निगरानी कर रहे हैं और हनुमान वाटिका परिसर के बेहतर विकास के लिए आगंतुकों से समय-समय पर प्रतिक्रिया और सुझाव लेते हैं।
श्री उपाध्याय ने कहा कि भारत के माननीय प्रधानमंत्री ने पहले ही 2014 के दौरान प्रत्येक शहर में बाजार क्षेत्रों, सार्वजनिक स्थानों, सड़कों, पार्कों आदि में स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए स्वच्छता मिशन की घोषणा की थी। इस पहल के पीछे एनडीएमसी का उद्देश्य एनडीएमसी क्षेत्र को सुशोभित करना और आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में 7 स्टार रैंकिंग हासिल करना है। उन्होंने कहा कि टीम एनडीएमसी भारत के माननीय प्रधान मंत्री के दृष्टिकोण को सच्ची भावना के साथ लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है।
और भी हैं
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’
दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल, कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार