✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

Mumbai: Gujarat Chief Minister Vijay Rupani addresses during a business conference in Mumbai on July 2, 2017. (Photo: IANS)

हम गोरक्षकों की हिंसा और दलितों पर हमले के खिलाफ : विजय रुपानी

 

नई दिल्ली: गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार गायों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के बावजूद गोरक्षकों की हिंसा के खिलाफ है। रुपानी ने समाचार चैनल इंडिया टीवी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, “हम उन लोगों का समर्थन नहीं करते जो गोरक्षा के नाम पर हिंसा फैलाते हैं। इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।”

उन्होंने कहा, “साथ ही, सरकार गायों की सुरक्षा भी सुनिश्चित कर रही है। इसके लिए हमारे पास कानून है, जोकि देश में सबसे सख्त है। इसमें आजीवन कारावास का भी प्रावधान है।”

राज्य में दलितों पर हो रहे हमलों पर रुपानी ने कहा, “यह गलत है। मामले तुंरत दायर किए जा रहे हैं और जल्दी कार्रवाई की जा रही है। दलितों की रक्षा हमारी जिम्मेदारी है। हम गुजरात में दलितों की सुरक्षा और समृद्धि को सुनिश्चित कर रहे हैं। इसलिए वे (दलित) भाजपा का समर्थन करते हैं।”

रुपानी ने कहा कि उनकी सरकार ने पाटीदारों के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा, “हमने अबतक 300 मामलों को वापस लिया है।”

–आईएएनएस

About Author