✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

हरियाणा राज्य महिला आयोग ने 3 दिन में 70 से अधिक मामलों की सुनवाई कर शिकायतों का किया निपटान

हरियाणा राज्य महिला आयोग की कार्यकारी अध्यक्ष, प्रीति भारद्वाज दलाल की अध्यक्षता और देखरेख में आयोग द्वारा इस सप्ताह 70 से भी ज्यादा शिकायतों व प्रकरणों पर सुनवाई की गयी l कोविड-19 के कारण प्रदेश में हुए लॉकडाउन के बाद यह पहला ऐसा मौका था, जब इतने बड़े स्तर पर लगातार मुख्यालय में 3 दिन तक महिला विरुद्ध अपराध संबंधी दर्जनों मामलों का सफलतापूर्वक निपटान हुआ आयोग के समक्ष आई शिकायतों और मामलों में ज्यादातर मामले गृह कलेश, विवाह में हिंसा, बलात्कार, प्रेम विवाह संबंधी उत्पीड़न, धर्मांतरण संबंधी, यौन उत्पीड़न, कार्यस्थल स्थल पर उत्पीड़न, लिव इन रिलेशनशिप संबंधित, नन्हे बच्चों की चाइल्ड कस्टडी से संबंधित, अप्रवासी भारतीय महिला विरुद्ध अपराध, (वायलेंस अगेंस्ट नॉनरेजिडेंट इंडियन) से संबंधित थे I

आयोग की कार्यवाहक अध्यक्ष प्रीति भारद्वाज दलाल ने बताया कि सुनवाई के दौरान अनेक मामलों में दोनों पार्टियों की आपसी सहमति से शिकायतों का निपटान करवाकर घर बसाने की प्रक्रिया चालू की गई l सुनवाई के दौरान आयोग के समक्ष शिकायतकर्ता और दूसरी पार्टी (वादी, प्रतिवादी, तीसरा पक्ष आदि), संबंधित थाना प्रभारी , डिप्टी एस पी , इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर व सम्बंधित पुलिस अधिकारिओं ने ज्यादातर मामलों में उपस्थिति दर्ज कराई l आयोग द्वारा हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के वरिष्ठ वकीलों की सेवाएं भी ली गई, जिसमें एडवोकेट प्रमिला भारद्वाज, एडवोकेट सोनिया गौड़ , एडवोकेट हरी किशन शर्मा व् एडवोकेट अमन जैन ने आयोग का भरपूर सहयोग किया

About Author