मुंबई| निर्माता-निर्देशक साजिद खान की कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल’ की रिलीज का रविवार को सात साल हो गए और फिल्मनिर्माता का कहना है कि वह इसके चौथे सीरिज पर काम कर रहे हैं।
फिल्म ‘हाउसफुल’ के तीनों सीरीज में नजर आए अभिनेता रितेश देशमुख ने ट्वीट कर कहा, “विश्वास नहीं होता कि फिल्म ‘हाउसफुल’ के सात साल हो गए। यह कल जैसा महसूस होता है।”
अभिनेता को जवाब देते हुए खान ने कहा, “इसपर काम कर रहा हूं मेरे भाई। आप सभी को ढेर सारा प्यार, फिल्म के लिए आप सभी को धन्यवाद।”
फिल्म के पहले भाग में अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, अर्जुन रामपाल, लारा दत्ता, जिया खान और बोमन इरानी मुख्य भूमिका में थे।
फिल्म के दूसरे और तीसरे संस्करण में असिन थोट्टूमकल, जैक्लिन फर्नाडिस, जरीन खान, श्रेयस तलपड़े, जॉन अब्राहम, शाहजहां पद्मसी, ऋषि कपूर, रणधीर कपूर, मिथुन चक्रवर्ती, अभिषेक बच्चन, लिसा हेडेन और नरगिस फाखरी के साथ ही अक्षय और रितेश भी थे।
–आईएएनएस
और भी हैं
हॉरर-कॉमेडी ‘कपकपी’ के साथ दर्शकों को डराने आ रहे हैं तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े और सिद्धि इदनानी
भूषण कुमार अखिल भारतीय पौराणिक तमाशा ‘जय हनुमान’ प्रस्तुत करेंगे – ऋषभ शेट्टी द्वारा अभिनीत और मैथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित
जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, सोनू निगम, प्रसून जोशी समेत २५ से अधिक दिग्गजों ने लॉन्च किया “गुनगुनालो” – भारत का पहला आर्टिस्ट-ओन ऐप