नई दिल्ली: गुजरात कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा(आईएएस) के अधिकारी हार्दिक सतीशचन्द्र शाह को गुरुवार को को-टर्मिनस आधार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निजी सचिव नियुक्त किया गया है। मौजूदा समय में, 2010 बैच के आईएएस अधिकारी शाह, प्रधानमंत्री कार्यालय में उप सचिव हैं।
कार्मिक मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आदेश के अनुसार, “प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति(एसीसी) ने शाह की नियुक्ति को को-टर्मिनस आधार पर पद्भार ग्रहण करने की तिथि या अगले आदेश तक, इनमें से जो भी पहले हो, से स्वीकृति दी है।”
–आईएएनएस
और भी हैं
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 9 साल बेमिसाल, 238 करोड़ से अधिक सिलेंडर हुए रिफिल : केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और अमिताभ कांत आईएएस सज्जन यादव की नई किताब ‘स्केलिंग माउंट यूपीएससी, युवा आईएएस अधिकारियों की प्रेरक कहानियां’ का विमोचन
आतंकवाद और उसके ‘मूल’ के खिलाफ होनी चाहिए निर्णायक लड़ाई : उमर अब्दुल्ला