नई दिल्ली। हिंदी दिवस 14 सितंबर, 2017 के अवसर पर नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित सर्वोत्कृष्ट राजभाषा कीर्ति पुरस्कार के समारोह में कोंकण रेलवे को तृतीय स्थान का राजभाषा पुरस्कार प्राप्त हुआ।
यह पुरस्कार भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, श्री संजय गुप्ता को प्रदान किया गया।
कोंकण रेलवे को रेल मंत्री के नेतृत्व में यह पुरस्कार चौथी बार हासिल हुआ है।
आज इस अवसर पर विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में कोंकण रेलवे के मुख्य राजभाषा अधिकारी दीपक त्रिपाठी, रेलवे हिंदी सलाहकार समिति के सदस्य व कोंकण रेलवे के प्रेक्षक हामिद अली व वरिष्ट राजभाषा अधिकारी सी. जे. महामुलकर भी उपस्थित थे।
और भी हैं
संभल की घटना पर बोली कांग्रेस, ‘योगी राज में कोई सेफ नहीं’
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
मध्य प्रदेश की पहली मेडिसिटी का उज्जैन में भूमि पूजन