शिमला : हिमाचल प्रदेश के मंडी में सोमवार को एक बस के पहाड़ी से नीचे खाई में गिर जाने से एक यात्री की मौत हो गई जबकि 32 अन्य घायल हो गए।
बस सुंदरनगर जा रही थी, तभी रास्ते में गलुहार के पास बस सड़क से बस नीचे खाई में गिर गई।
घायलों को सुंदरनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि प्रशासन को बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई बस से घायलों को निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
एक पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि ऐसा लग रहा है कि दुर्घटना बस चालक की लापरवाही के कारण हुई।
प्रशासन के पहुंचने से पहले ही इस इलाके के लोगों ने राहत कार्य शुरू कर दिया था।
–आईएएनएस
और भी हैं
दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल ने 2025-26 के लिए शैक्षणिक सत्र शुरू किया, 31 मार्च तक प्रवेश खुले
सूफी परंपरा के बारे में प्रधानमंत्री के विचार अद्भुत, मुसलमान भी पीएम मोदी के साथ : सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती
सीएम योगी के सलाहकार अवनीश अवस्थी का एक साल के लिए बढ़ा कार्यकाल