शिमला: हिमाचल प्रदेश की पहाड़ियों पर शनिवार को असामान्य रूप से लू का कहर जारी रहा। राज्य के उना शहर में सर्वाधिक 44.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “तापमान में वृद्धि मौसम में जारी शुष्की के कारण हो रही है। उना, सिरमौर, हमीरपुर, बिलासपुर और मंडी जिलों में लू जारी है और यह 29 मई तक ऐसे ही जारी रहेगी।”
राज्य की राजधानी में अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो साल में इस वक्त के औसत तापमान से चार डिग्री ऊपर है।
धर्मशाला शहर में 33.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जो औसत तापमान से तीन डिग्री ऊपर है। जबकि मंडी जिले के सुंदरनगर में 38.9 डिग्री, हमीरपुर शहर में 40.1 डिग्री और किन्नौर जिले के कल्पा में 23 डिग्री दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने 29 मई से एक जून तक राज्य के कुछ हिस्सों में गरज के साथ छींटों की भविष्यवाणी की है।
–आईएएनएस
और भी हैं
संभल की घटना पर बोली कांग्रेस, ‘योगी राज में कोई सेफ नहीं’
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
मध्य प्रदेश की पहली मेडिसिटी का उज्जैन में भूमि पूजन