मुंबई। अभिनेता से राजनीतिज्ञ बने शत्रुघ्न सिन्हा ने हालिया रिलीज फिल्म ‘जॉली एलएलबी-2’ के सभी कलाकारों की तारीफ की है और अभिनेत्री हुमा कुरैशी का भविष्य उज्जवल बताया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जुड़े शत्रुघ्न (71) लोकसभा सांसद है। उन्होंने फिल्म के संगीत और निर्देशन में थोड़े सुधार की गुंजाइश बताई।
शत्रुघ्न ने ट्वीट किया, “फिल्म ‘जॉली एलएलबी -2’ की हुमा कुरैशी का भविष्य उज्ज्वल है। साउंड इफेक्ट्स, संगीत और सुभाष कपूर के निर्देशन में थोड़े सुधार की जरूरत है।”
शत्रुघ्न ने सौरभ शुक्ला और अन्नू कपूर के अभिनय को पुरस्कार मिलने योग्य बताया।
उन्होंने कहा कि ईश्वर उनके प्रिय मित्र अक्षय कुमार को आशीर्वाद दें।
फॉक्स स्टार स्टूडियो की पेशकश इस फिल्म का निर्देशन सुभाष कपूर ने किया है। ‘जॉली एलएलबी-2’ साल 2013 की फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ का सीक्वल है। फिल्म में अक्षय लखनऊ के वकील जगदीश मिश्रा की भूमिका में हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’