मुंबई : निर्देशक विशाल पांड्या ने बताया कि ‘हेट स्टोरी’ श्रृंखला की पिछली फिल्मों की तरह इसके चौथे संस्करण को भी ‘ए’ प्रमाणपत्र मिला है।
‘हेट स्टोरी’ श्रृंखला की फिल्में रोमांच, कामुकता और बदले की भावना से भरपूर होती हैं।
पांड्या ने एक बयान में कहा, “फिल्म स्पष्ट रूप से एक व्यस्क दर्शकों के लिए है। यह न सिर्फ एक इरोटिक फिल्म है बल्कि इसकी कहानी बदला लेने के विषय पर आधारित है।”
उन्होंने कहा, “फिल्म का विषय महिलाओं से जुड़े कई मुद्दों और इससे उनमें किस तरह नफरत की भावना पैदा होती है, इस पर आधारित है। अगर सेंसर बोर्ड ने मेरी फिल्म फ्रेंचाइजी को ‘यू/ए’ प्रमाण पत्र दिया होता, तो जरूर मुझे चिंता होती।”
‘हेट स्टोरी 4’ शुक्रवार को रिलीज होगी। इसमें उर्वशी रौतेला, करन वाही, विवान भटेना और इहाना ढिल्लों जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’