चेन्नई| चेन्नई एयर कस्टम डिपार्टमेंट ने दुबई जा रहे छह लोगों से 1.04 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा जब्त की, जबकि उनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया। चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कस्टम कमीश्नर ने शनिवार को बताया कि मंसूर अली खान, याकालिक, थमीम अंसारी, मोहम्मद हुसैन, यूसुफ और अब्दुल रहमान को इमीग्रेशन क्लीयर कर सिक्योरिट एरिया की ओर बढ़ने के दौरान रोका गया।
उनके सामान की तलाशी लेने पर, कई पावर बैंक छिपे हुए पाए गए। पावर बैंक खोलने पर, 1.04 करोड़ रुपये मूल्य के विभिन्न विदेशी मुद्रा वाले नोट पाए गए और जब्त कर लिया गया।
कस्टम डिपार्टमेंट ने कहा कि एक व्यक्ति अंसारी को गिरफ्तार किया गया है, उसके पास से 20 लाख रुपये से अधिक मूल्य की मुद्रा जब्त की गई है।
–आईएएनएस
और भी हैं
पीएम मोदी ने एंथनी अल्बानीज से की बात, भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने पर जताई सहमति
सतलुज-यमुना लिंक नहर विवाद का समाधान मिलजुलकर निकालें पंजाब-हरियाणा सरकार : सुप्रीम कोर्ट
दिल्ली में जलभराव से निपटने के लिए ‘एकीकृत कमांड सेंटर’ का प्लान तैयार : प्रवेश वर्मा