नई दिल्ली: दक्षिण जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा सर्वोदय कन्या विद्यालय स्वामी नगर चिराग दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है l यह कार्यक्रम राष्ट्रीय विधिक सेवाएं प्राधिकरण एवं दिल्ली राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के निर्देशन में किया जायेगा जो भारत के अमृत महोत्स्व , पान इंडिया जागरूकता एवं आउटरीच प्रोग्राम का भाग होगा l कार्यक्रम की संयोजिका न्यायाधीश नबीला वली सचिव दक्षिण जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश कंवलजीत अरोड़ा सदस्य सचिव दिल्ली राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण एवं कॉमनवैल्थ गेम्स में दो बार पहलवानी में रजत पदक जीतने वाली खिलाडी राहुल मान , विशेष अतिथि होंगी अतिरिक्त सचिव दिल्ली राज्य विधिक सेवायें प्राधिकरण नमृता अग्रवाल अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं एशियन पहलवानी चैम्पियन 2020 की स्वर्ण पदक विजेता सरिता मोर l कार्यक्रम का उद्देश्य बालिका दिवस के महत्व एवं बच्चों के अधिकारों के संरक्षण के जागरूकता एवं कानूनी जागरूकता का प्रचार करना है l
और भी हैं
एनडीएमसी स्कूलों ने सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में असाधारण और अभूतपूर्व परिणाम दिए : केशव चंद्रा
दिल्ली सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सफल सैन्य कार्रवाई पर सशस्त्र बलों की सराहना की
गाजियाबाद : हवाई हमले का मॉक ड्रिल आयोजित कर बच्चों को दी गई जागरूकता की अहम जानकारी