सैन फ्रांसिस्को| माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का अगला संस्करण ‘ऑफिस 2019’ 2018 की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जाएगा।
माइक्रोसॉफ्ट ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि ऑफिस 2019 में ऑफिस एप्स के लिए वर्ड, एक्सेल, पावरपॉइंट और आउटलुक और सर्वर सहित व्यापार के लिए एक्सचेंज, शेयरपॉइंट और स्काइप के सतत संस्करण शामिल होंगे।
कंपनी ने कहा, “नए सूत्र और चार्ट एक्सेल के लिए डेटा विश्लेषण को और अधिक शक्तिशाली बनाएंगे। मॉर्फ और जूम जैसी ²श्य एनीमेशन विशेषताएं पावरपॉइंट प्रस्तुतियों को नया आयाम प्रदान करेंगी।”
ऑफिस 2019 का लॉन्च सर्वर के क्षेत्र में वृद्धि लाएगा, जिसमें आईटी प्रबंधन क्षमता, प्रयोज्यता, आवाज और सुरक्षा के अपडेट शामिल होंगे।
ऑफिस 2016 जो कि कंपनी का वर्तमान संस्करण है, दो साल पहले लांच किया गया था।
–आईएएनएस
और भी हैं
अदाणी ग्रुप अमेरिका में एनर्जी सिक्योरिटी और इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए 10 अरब डॉलर करेगा निवेश
सरकार देश में इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए स्टार्टअप के विकास पर दे रही ध्यान: केंद्रीय मंत्री
भारत अमेरिका रणनीतिक प्रौद्योगिकी साझेदारी का विस्तार करने के लिए मिलकर कर रहे हैं काम : डॉ. जितेंद्र सिंह