कोलकाता, 16 फरवरी । आईपीएल 2025 का आग़ाज़ 22 मार्च को ईडन गार्डंस में गतविजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) की भिड़ंत से होगा। कोलकाता में ही 23 मई को दूसरा क्वालिफ़ायर और 25 मई को फ़ाइनल भी खेला जाएगा। इससे पहले 2013 और 2015 में भी यहां फ़ाइनल खेला जा चुका है।
20 और 21 मई को पहला क्वालीफ़ायर और एलिमिनेटर हैदराबाद में खेला जाएगा। शनिवार को आईपीएल के आग़ाज़ के ठीक अगले दिन यानी रविवार 23 मार्च को डबल हेडर खेला जाएगा। जहां सनराइज़र्स हैदराबाद (एसआरएच) राजस्थान रॉयल्स (आरआर) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) मुंबई इंडियंस (एमआई) की मेज़बानी करेगी।
IPL 2025 में 74 मैच खेले जाएंगे और लीग कुल 65 दिनों तक खेली जाएगी। पूरे सीज़न में 12 डबल हेडर खेले जाएंगे। आरआर , दिल्ली कैपिटल्स (डीसी), लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) और गुजरात टाइटंस (जीटी) दोपहर में तीन-तीन मैच खेलने वाले हैं। अन्य सात टीमें दोपहर में दो-दो मैच खेलेंगी। पिछले साल दोपहर के मैच 3:30 बजे से शुरू हुए थे। शेड्यूल में 13 मैदानों के नाम सामने आए हैं जिसमें सभी 10 टीमों के मुख्य घरेलू मैदानों के अलावा गुवाहाटी, विशाखापट्टनम और धर्मशाला का नाम भी शामिल है।
आरआर के लिए गुवाहाटी, डीसी के लिए विशाखापट्टनम और पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के लिए धर्मशाला दूसरा घरेलू मैदान होगा। गुवाहाटी और विशाखापट्टनम में दो-दो मैच होंगे तो वहीं धर्मशाला तीन मैचों की मेज़बानी करेगा। पीबीकेएस आमतौर पर धर्मशाला में हर सीज़न दो मैच ही खेलती आई है, लेकिन इस बार आईपीएल ने इस मैदान पर एक अतिरिक्त मैच शेड्यूल कर दिया है। डीसी, एमआई और एलएसजी इस मैदान पर पंजाब के ख़िलाफ़ मैच खेलेंगे। 4 से 11 मई के बीच यह मैच खेले जाने हैं और पीबीकेएस इकलौती टीम होगी जिसे लगातार तीन घरेलू मैच खेलने का मौक़ा मिलेगा।
–आईएएनएस
और भी हैं
पीएम मोदी के विजन को पूरा करना मेरी प्राथमिकता है: रेखा गुप्ता
पीएम मोदी 21 फरवरी को एसओयूएल लीडरशिप कॉन्क्लेव के पहले संस्करण का करेंगे उद्घाटन
एप्पल ने लॉन्च किया आईफोन 16ई, ए18 चिप के साथ बेहतर बैटरी लाइफ का दावा