नई दिल्ली: बीजेपी नेता दीपक तंवर वाल्मीकि ने कहा है की केजरीवाल ने कोरोना जैसी महामारी में काम कर रहे MCD के 5 सफाई कर्मचारियों को दिल्ली सरकार की तरफ से दिया जाने वाला एक करोड़ रूपया अभी तक नहीं दिया है और ना ही इसकी घोषणा की है इसका सीधा मतलब ये निकलता है कि दिल्ली सरकार की कथनी और करनी में बहुत अंतर है
श्री दीपक तंवर ने कहा कि दिल्ली सरकार ने दिल्ली पुलिस के शहिद अमित राणा के परिवार को ओर प्राइवेट टीचर जो कोरोना से पोसिटिव पाये गए थे इनको दे दिए हम जानना चाहते कि क्या 1 करोड रुपया केवल दिल्ली सरकार के कर्मचारियों के लिए है क्या एक्सग्रेसिया केवल दिल्ली सरकार के एसनसल सर्विसेज में जो काम कर रहे उनको मिलेगा तो केजरीवाल जी आप स्पस्ट करे कि MCD ओर NDMC के जो लोग एसनसल सर्वसिज में काम कर रहे है उनको नही मिलेगा आज MCD में हालात ये है कि आप ने इन सफ़ाई कर्मचारियों को PPF किट तक मोहैया नही कराई जा रही है।
MCD के कर्मचारी दिल्ली में कोरंटिन सेंटरों का बिना सुरक्षा व्यवस्था के अपनी जान जोखिम में डाल कर कूड़ा कचरा उठाते है न इनको ग्लव्स दिए गए न ही सेनेटाइजर दिए गए न ही इनके टेस्ट किये जा रहे है या तो आप MCD ओर NDMC के कर्मचारियों का भी एसनसल सर्वसिज में काम कर रहे कर्मचारियों का रेजुलेशन पास किजिए ये जैसे आप ने दिल्ली पुलिस का पास किया हुआ है या फिर इस एक्सग्रेसिया को ही इंटोटो कर के ओर शहिद हुए परिवार वालों के परिवार को 1 करोड़ रुपया दे या इस्थति को स्पष्ट करे केजरीवाल जी राजनीती करना छोड़ दे की MCD बीजेपी अधीन है और आप MCD के कर्मचारी जो कोरोना पीड़ित परिवार है उनको देना नहीं चाहते हो
और भी हैं
भाजपा वाले गरीब तबके को राक्षस की तरह निगल जाएंगे : अरविंद केजरीवाल
आतिशी ने चुनाव अधिकारी को लिखा पत्र, रमेश बिधूड़ी के भतीजे पर लगाए गंभीर आरोप
दिल्ली चुनाव : नई दिल्ली सीट से केजरीवाल को अन्ना आंदोलन के उनके साथी देंगे चुनौती