दिल्ली यूनिवर्सिटी ने यह तय किया है की स्नातक के पहले और दूसरे साल की परीक्षाएं नहीं होंगी. इंटरनल एसेसमेंट और पिछली छमाही के नतीजों के 50 फीसदी अंकों को जोड़कर छात्रों को आगे प्रोन्नत किया जाएगा.ऐसे में सवाल यह था कि थर्ड ईयर के छात्रों को लेकर क्या फैसला लिया जाता है, क्योंकि उसी के आधार पर उनकी स्नातक की पढ़ाई को पूरा माना जाता है और डिग्री दी जाती है.
अब दिल्ली यूनिवर्सिटी ने इसका भी फैसला कर लिया है. थर्ड ईयर के छात्रों के लिए ओपन बुक एग्जाम कराया जाएगा. इसका मतलब थर्ड ईयर के छात्रों के लिए ऑनलाइन परीक्षा होगी, जिसमें छात्रों के पास इम्तिहान की तिथि वाले दिन प्रश्न पत्र पहुंचेगा. छात्र प्रश्न पत्र को या तो वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं या फिर मेल पर मंगा सकते हैं. अगर वेबसाइट और मेल नहीं चल रहे तो प्रश्न पत्र को व्हाट्सएप पर भी मंगा सकते हैं.
परीक्षार्थियों को जवाब देने के लिए 2 घंटे का वक्त और डाउनलोड और अपलोड करने के लिए 1 घंटे का वक्त दिया जाएगा. प्रश्न पत्र डाउनलोड होने के 2 घंटे के भीतर छात्र को A4 साइज के पेपर पर अपना उत्तर लिखना होगा और 2 घंटे का समय पूरा होते ही उस ए 4 साइज की शीट को अपलोड करना होगा, मेल के ज़रिए भेजना होगा. अगर छात्र के लिए यह मुमकिन नहीं तो फोटो खींच कर व्हाट्सएप करना होगा.
और भी हैं
दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित सफल टैलेंट स्काउटिंग इवेंट ने पूरे भारत से छात्रों को आकर्षित किया
एनडीएमसी स्कूलों ने सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में असाधारण और अभूतपूर्व परिणाम दिए : केशव चंद्रा
दिल्ली सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सफल सैन्य कार्रवाई पर सशस्त्र बलों की सराहना की