✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

कोरोना

कोरोना वायरस ( COVID-19) से प्रभावित कर्मचारियों के लिए मेडिकल हेल्पलाइन शुरू की

कोरोना वायरस ( COVID-19 ) से प्रभावित कर्मचारियों को फोन पर चिकित्सा मार्गदर्शन प्रदान करने के उद्देश्य से,नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने एक मेडिकल हेल्पलाइन की स्थापना की है । इसके द्वारा कोरोना से संक्रमित और प्रभावित कार्यरत कर्मचारी और उनके परिवारजन भी उचित चिकित्सा मार्गदर्शन के लिए इस मेडिकल हेल्पलाइन पर सम्पर्क कर सकेंगे और आवश्यक सेवा प्राप्त कर सकते है ।

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के चिकित्सा सेवा विभाग ने इस हेल्पलाइन के लिए पांच विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम बनाई है, जिसमें दो विशेषज्ञ और तीन वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी शामिल हैं जो पालिका परिषद के कोरोना वायरस से प्रभावित या पीड़ित कर्मचारियों को टेलीफोन पर परामर्श देकर सहायता प्रदान करेंगे ।

पालिका परिषद की यह कोविड ​​-19 के लिए मेडिकल हेल्पलाइन आमतौर पर सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक काम करेगी। लेकिन यह रात में आपातकालीन डेस्क पर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों के माध्यम से रात में 8.00 बजे से सुबह 8 बजे तक भी कर्मचारियों को चिकित्सा परामर्श के लिये जारी रहेगी ।

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद की इस COVID-19 मेडिकल हेल्पलाइन टीम के सदस्य हैं : – डॉ.अमिताभ कुमार – विशेषज्ञ (9818536845), डॉ. उद्गीथ भंडारी – विशेषज्ञ (9873246548), डॉ. संदीप कौशिक – वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी (9868431935), डॉ.जितेन्द्र कोली – वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी (8802891020) . और डॉ. एम बोरा – वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी (8860333122) है। जो फोन पर सुबह 8 बजे से रात 8 बजे के बीच उपलब्ध रहकर टेलीफोन के माध्यम से सभी चिकित्सा मार्गदर्शन कोरोना वायरस से प्रभावित कर्मचारियों को उपलब्ध कराएंगे ।

आपात स्थिति में, रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक चरक पालिका अस्पताल के ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर दूरभाष नंबर 011-24671901, 011-26870934, 011-24679713, 011-24679711, 011-21611167 और 11-24156232 पर भी चिकित्सा मार्गदर्शन के लिये उपलब्ध होंगे।

About Author