लखनऊ :
मां को फोन करके रोते हुए अपने साथ हुए बलात्कार की आपबीती सुनाई
घटना लखनऊ के मड़ियाओं इलाके का है जहां पेशे से वकील धर्मेंद्र के घर 12 साल की बच्ची अपने रिश्तेदार के यहां गर्मी की छुट्टी में रहने के लिए आई थी| 1 हफ्ते के बाद धर्मेंद्र के घर आई पीड़िता ने अपनी मां को फोन करके रोते हुए अपने साथ हुई आपबीती सुनाई|यह सब सुनने के बाद बच्ची के पिता सीतापुर से लखनऊ रात 10:00 बजे धर्मेंद्र के घर पहुंचे और बच्ची को वहां से ले गए जिसके बाद पिता अपनी बेटी को मडिया थाने ले गए जहां उन्होंने मामला दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि बेटी ने दोपहर 3:00 बजे उन्हें कॉल करके घर ले जाने को कहा लेकिन लाज शर्म की वजह से वह धर्मेंद्र की करतूत नहीं बता सकता|
?
Read More: (Fake News) टोंक बलात्कार: असंबंधित तस्वीर भ्रामक दावों के साथ हो रही है वायरल
आरोपी शख्स वकील है और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का सदस्य भी है
बताया जा रहा है कि आरोपी शख्स वकील है और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का सदस्य भी है कोई भी व्यक्ति ऐसी घटिया मानसिकता और शैतानी हरकत कर सकता है| ऐसे लोगों को कानून सजा तो देगा ही मगर सवाल उठता है कि समाज में रहने वाले ऐसे शैतानों से कैसे बचा जाए जो मेहमान आए बच्ची के साथ दुष्कर्म करने पर भी उतारू हो|
नाबलिब बच्ची से किया बलात्कार जिसकी उम्र खेलने कूदने की है
मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी वकील को गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ बलात्कार वह पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर लिया है| इस मामले पर पुलिस ने कहा कि बच्ची को अस्पताल भेजने के साथ पुलिस टीम ने आरोपी धर्मेंद्र कुमार सिंह सोमवंशी को गिरफ्तार कर लिया वकील की गिरफ्तारी की भनक लगने पर उसके परिचित पैरवी करने थाने पहुंचे लेकिन रिश्तेदार की नाबालिक बेटी से दुष्कर्म का पता चलने पर वह लौट गए|
Read More: पंजाब: 70 वर्षीय माँ का आरोप, 2 सालों तक बेटे ने किया बलात्कार
इस पर राष्ट्रीय जनता दल के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया
संघी संस्कार। ऐसे कुकर्मी संघियों को सरेआम सज़ा देनी चाहिए। ऐसे गंदे संघी अपनी बहन-बेटी को भी नहीं छोड़ते। थू-थू। राष्ट्रवादी पतलकार इस हवसी संघी पर कुछ नहीं बकेंगे। https://t.co/vsd4eGmLXv
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) June 14, 2019
और भी हैं
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का पेश किया दावा, 28 को लेंगे शपथ
संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से, पेश होंगे कई महत्वपूर्ण विधेयक
आईएफएफआई देश में फिल्म इंडस्ट्री के विकास में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ : अश्विनी वैष्णव