नई दिल्ली:फीस का दबाव बनाने स्कूल प्रबंधक के खिलाफ करें कार्रवाई वरना दिल्ली सरकार के खिलाफ होगा आंदोलन लगातार स्कूल प्रबंधक का दबाव आने लेकर पेरेंट्स में काफी रोष जिसको देखते हुए समय-समय पर लोगों की आवाज उठाने वाले एंग्री मैन का खिताब पा चुके वा नेशनल अकाली दल के अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल साथ शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को ट्विटर करके मांग की है कि कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन स्कूल प्रबंधक से 3 महीने की फीस माफ और जब तक स्कूल नहीं खुलते ऑनलाइन क्लास से हो रही है तब तक 50% परसेंट की फीस लेने के निर्देश दें क्योंकि इस समय लोगों के पास किसी प्रकार का भी रोजगार का कोई साधन नहीं है।
परमजीत सिंह पम्मा ने कहा आज स्कूल प्रबंधक टीचरों की तनख्वा का बहाना बनाकर लगातार बच्चों व पेरेंट्स के ऊपर दबाव बनाता जा रहा है और ऑनलाइन क्लास में ना बैठने के साथ साथ स्कूल में से भी नाम काटने की धमकी दे रहे हैं जबकि बच्चों की स्कूल में एडमिशन होती है उस समय से लेकर जब तक बच्चा स्कूल में रहता है अलग-अलग तरह के कई फंड उनसे वसूलता है उसका इस्तेमाल कहां पर होता है इतना पैसा होने के बावजूद भी इस प्रकार स्कूल प्रबंधक ऐसी हरकतें कर रहा है बड़ी शर्म की बात है जबकि फैक्ट्री वाले दुकानदार, बैंक्वेट, होटल वाले सहित अनेक लोग स्टाफ को अपने पास से तनखा दे रहे हैं क्या स्कूल प्रबंधक के पास इतना फंड होने के बावजूद अपने पास से क्या टीचरों को तनखा नहीं दे सकता इसका भी जांच का विषय है।
परमजीत सिंह पम्मा ने दिल्ली सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि वह अगर इन स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेगी तो नेशनल अकाली दल पैरंट्स के साथ मिलकर स्कूल प्रबंधक के साथ-साथ दिल्ली सरकार के खिलाफ भी प्रदर्शन करेगा।
और भी हैं
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’
दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल, कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार