मुंबई:श्रद्धा कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह घायल कौए का इलाज करते नजर आ रही है। इंस्टाग्राम पर अभिनेत्री ने बताया की कैसे उन्होंने खुद प्रकृति के प्रति अपना नजरिया बदला है। उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें वह एक कौए का इलाज कर रही हैं।
उन्होंने इस पोस्ट को कैप्शन देते हुए लिखा, “धरती और प्रकृति मां के संरक्षण के लिए काम करने को लेकर मुझमें कई बदलाव आए हैं। प्लास्टिक के बजाए बांस से बना टूथब्रश इस्तेमाल करना, शॉवर के बजाए बाल्टी में पानी लेकर नहाना, ताकि पानी की बचत हो, प्लास्टिक की बोतलों के बजाए तांबे की बोतल या यूजेबल बोतलें उपयोग करना। आवारा जानवरों की तलाश में हूं, पिछले 21 जुलाई से शाकाहारी बन गई हूं। मुझे आशा है कि मैं अपने ग्रह के प्रति यह यात्रा बरकरार रखूंगी।”
पोस्ट पर प्रतिक्रिया करते हुए यूजर ने लिखा, “आप पर गर्व है। इसे जारी रखें और हमें प्रेरणा दें।
एक अन्य ने लिखा, “मोर पॉवर टू यू।”
–आईएएनएस
और भी हैं
फिल्म ‘जाट’ का प्रमोशन करने दिल्ली पहुंचे सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह
अनकही कहानियों की कहानी है फिल्म ‘अकाल-द अनकॉन्क्वेर्ड’: गिप्पी ग्रेवाल
अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे ने दिल्ली में किया ‘केसरी चैप्टर 2’ का ट्रेलर लॉन्च