नई दिल्ली| दिल्ली में 45 वर्ष से अधिक उम्र की श्रेणी के लिए कोवैक्सीन की डोज मंगलवार को लगभग खत्म हो गईं। सरकारी अस्पतालों और वैक्सीनेशन केंद्रों पर कोवैक्सीन का टीकाकरण बुधवार से बंद रहेगा। दिल्ली सरकार ने मंगलवार शाम को आधिकारिक रूप से यह जानकारी दी। दिल्ली सरकार के मुताबिक दिल्ली में 45 वर्ष से अधिक उम्र की श्रेणी के लिए मंगलवार सुबह तक 5.50 लाख वैक्सीन की डोज उपलब्ध थीं। इनमें 5.44 लाख कोवीशील्ड और 8 हजार कोवैक्सीन की डोज शामिल थीं।
वहीं मंगलवार को दिल्ली के 70 वाडरें में जहां वोट वहीं वैक्सीनेशन अभियान की शुरूआत भी हुई है। इसके तहत जहां पर व्यक्ति वोट डालने जाता है, उसी बूथ पर उनके लिए वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है। इसके लिए दिल्ली सरकार की टीमें बूथ के हिसाब से स्थानीय लोगों के पास जा रही हैं और 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए स्लॉट बुक कर रही हैं।
केजरीवाल सरकार ने जानकारी देते हुए कहा कि 18 से 44 वर्ष के युवाओं के लिए कोवैक्सीन की डोज उपलब्ध हैं। कोवीशील्ड का स्टॉक अभी केंद्र सरकार से नहीं मिला है। केंद्र सरकार से अपील है कि युवाओं के लिए जल्द से जल्द वैक्सीन उपलब्ध करवाएं।
दिल्ली में 7 जून को 66,082 लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई गई हैं। जिसमें से 33,696 लोगों को पहली और 32,386 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई। अभी तक 57,33,418 लोगों को वैक्सीन की डोज लगायी जा चुकी हैं। इनमें से 13 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज भी लग चुकी है।
विधायक आतिशी ने मंगलवार को वैक्सीनेशन बुलेटिन जारी किया। आतिशी ने कहा कि दिल्ली में दो दिन पहले 18 से 44 वर्ष की श्रेणी के लिए कोवैक्सीन की आपूर्ति आ गई। इसकी वजह से युवाओं को कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगना शुरू हो गया है।
उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से दिल्ली के युवा इस बात से परेशान थे कि जिनको कोवैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है उनको दूसरी डोज कैसे लगेगी। क्योंकि कोवैक्सीन की आपूर्ति बिल्कुल भी नहीं मिल रही थी। दिल्ली में कोवैक्सीन की आपूर्ति आने की वजह से काफी सारे युवा लोग अपने आपको कोवैक्सीन का दूसरा टीका लगवा रहे हैं।
आतिशी ने कहा कि दिल्ली के पास 45 वर्ष से अधिक उम्र की श्रेणी के लिए 5.50 लाख वैक्सीन की डोज उपलब्ध हैं। जिनमें से 5.44 लाख कोवीशील्ड और 8 हजार कोवैक्सीन की डोज उपलब्ध हैं। कोवैक्सीन की 8 हजार डोज मंगलवार को लगभग खत्म हो गई होंगी। ऐसे में दिल्ली में 45 वर्ष से से अधिक उम्र की श्रेणी का वैक्सीनेशन सरकारी अस्पताल और सरकारी केंद्रों पर बंद रहेगा।
उन्होंने कहा कि 18 से 44 वर्ष के युवाओं के लिए कोवैक्सीन की डोज उपलब्ध हैं। हमारे पास मंगलवार सुबह तक युवाओं के लिए 27000 को वैक्सीन की डोज उपलब्ध थी। दूसरी डोज लगवाने के योग्य युवाओं को अगले 1 से 2 दिन तक कोवैक्सीन लगायी जाएगी।
–आईएएनएस
और भी हैं
जीतन राम मांझी ने 43वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ), 2024 में “एमएसएमई मंडप” का उद्घाटन किया
दिल्ली में गोकुलपुरी के एक पेट्रोल पंप पर अंधाधुंध फायरिंग, कर्मचारी घायल
अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में झारखंड पवेलियन आकर्षण का केंद्र