✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

अंबेडकर जयंती पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली| राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने गुरुवार को डॉ बाबासाहेब अंबेडकर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी। डॉ अंबेडकर को याद करते हुए, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया, “भारतीय संविधान के निर्माता के रूप में सामाजिक न्याय के एक मजबूत पैरोकार बाबासाहेब ने आधुनिक भारत की नींव रखी। आइए हम उनके ‘इंडियन फर्स्ट, इंडियन लेटर और इंडियन लास्ट’ के आदर्श का पालन करते हुए एक समावेशी समाज के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं।”

The Speaker, Lok Sabha, Shri Om Birla, the Union Minister for Social Justice and Empowerment, Dr. Virendra Kumar, the Union Minister for Information & Broadcasting, Youth Affairs and Sports, Shri Anurag Singh Thakur, the Union Minister for Commerce & Industry, Consumer Affairs, Food & Public Distribution and Textiles, Shri Piyush Goyal and other dignitaries paid tributes to Babasaheb Dr. B.R. Ambedkar, on the occasion of his birth anniversary, at Parliament House, in New Delhi on April 14, 2022.

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने एक ट्वीट में कहा, “भारतीय संविधान के निर्माता डॉ बीआर अंबेडकर को आज उनकी जयंती पर मेरी विनम्र श्रद्धांजलि। बाबासाहेब एक बहुआयामी प्रतिभा- एक कानूनी विद्वान, दूरदर्शी राजनेता, उत्कृष्ट संवैधानिक विशेषज्ञ, शानदार सांसद और समाज सुधारक थे।”

नायडू ने कहा, “वह सामाजिक रूप से उत्पीड़ितों की आवाज थे और उन्होंने समाज के वंचित वर्गों के उत्थान के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनका प्रतिष्ठित जीवन और महान विचार राष्ट्र का मार्गदर्शन करते हैं।”

डॉ अम्बेडकर को अपनी श्रद्धांजलि में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। उन्होंने भारत की प्रगति में अमिट योगदान दिया है। यह हमारे देश के लिए उनके सपनों को पूरा करने की हमारी प्रतिबद्धता को दोहराने का दिन है।”

–आईएएनएस

About Author