पटना| बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन में सबसे बड़े घटक, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत का बड़ा कारण ईवीएम को बताया है।
उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि जब तक हमलोग एक नहीं होंगे, यही हाल होगा। पटना में बुधवार को संवाददाताओं द्वारा एमसीडी चुनाव परिणाम के विषय पर प्रतिक्रिया पूछे जाने पर लालू ने अपने अंदाज में कहा, “ईवीएम में खराबी है। मशीन के घालमेल के कारण सब हो रहा है।”
उन्होंने हालांकि सभी धर्मनिरपेक्ष दलों को एक साथ आने की अपील की और कहा, “जबतक हम सभी एक नहीं होंगे, अलग-अलग लड़ेंगे तो यही हाल होगा।”
उन्होंने कहा, “इसके लिए हम पहल कर रहे हैं।”
उल्लेखनीय है कि एमसीडी चुनाव में भाजपा ने बड़ी जीत हासिल की है।
–आईएएनएस
और भी हैं
भारत में पेट्रोलियम की कीमत दुनिया में सबसे कम: केंद्रीय मंत्री
जीआईएस 2025 में आतिथ्य का नया आयाम : भोपाल में पहली बार टेंट सिटी
500 गीगावाट की रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए यूनिक इनोवेशन की आवश्यकता: मनोहर लाल