पटना| बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन में सबसे बड़े घटक, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत का बड़ा कारण ईवीएम को बताया है।
उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि जब तक हमलोग एक नहीं होंगे, यही हाल होगा। पटना में बुधवार को संवाददाताओं द्वारा एमसीडी चुनाव परिणाम के विषय पर प्रतिक्रिया पूछे जाने पर लालू ने अपने अंदाज में कहा, “ईवीएम में खराबी है। मशीन के घालमेल के कारण सब हो रहा है।”
उन्होंने हालांकि सभी धर्मनिरपेक्ष दलों को एक साथ आने की अपील की और कहा, “जबतक हम सभी एक नहीं होंगे, अलग-अलग लड़ेंगे तो यही हाल होगा।”
उन्होंने कहा, “इसके लिए हम पहल कर रहे हैं।”
उल्लेखनीय है कि एमसीडी चुनाव में भाजपा ने बड़ी जीत हासिल की है।
–आईएएनएस
और भी हैं
दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल ने 2025-26 के लिए शैक्षणिक सत्र शुरू किया, 31 मार्च तक प्रवेश खुले
सूफी परंपरा के बारे में प्रधानमंत्री के विचार अद्भुत, मुसलमान भी पीएम मोदी के साथ : सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती
सीएम योगी के सलाहकार अवनीश अवस्थी का एक साल के लिए बढ़ा कार्यकाल